नमस्कार, स्वागत है आपका हमारे Website www.itsmart.in पे इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप लोगों को बताऊँगा. आप KYP का सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? जी हाँ, अगर आपने KYP Course पूरा कर लिया और आपके KYP Certificate download करना चाहते हैं या KYP Result देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको। कंप्लीट जानकारी पूरा प्रोसेसर मैं बताऊँगा कि आप कैसे केवाईपी का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे?
![](https://www.itsmart.in/wp-content/uploads/2023/11/kyp-result-it-smart-1024x576.jpg)
मैं जो आपको प्रक्रिया बताने वाला हूं इस प्रक्रिया का उपयोग करके आप KYP का पुराना से पुराना Certificate भी डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप किसी भी वर्ष KYP का Course कंप्लीट किए हैं आपको अपना लर्नर कोड पता नहीं है आपको अपना सेंटर कोड पता नहीं है आपको कुछ भी नहीं पता है फिर भी आप KYP का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं मैं आपको कंपलीट प्रोसेस इस पोस्ट में बताऊंगा।
Table of contents
KYP Kya hai?
नाम कुशल युवा प्रो कार्यक्रम है यह बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन का एक हिस्सा है युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने कुशल युवा प्रोग्राम की शुरुआत की है ।kushal yuva program की शुरुआत 16 दिसंबर 2016 को किया गया है इस योजना के तहत बिहार के बच्चे बेसिक कंप्यूटर शिक्षा बेसिक सॉफ्ट स्किल और बेसिक कम्युनिकेशन स्किल की प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है ।
KYP योजना के लिए उम्र सीमा तथा योग्यता क्या है?
Kushal Yuva Program इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र कम से कम मैट्रिक पास हो, भले ही उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त कर लिया हो या वर्तमान में कर रहे हो , इस योजना का लाभ लेने के लिए एक और खास बात है कि वह बिहार बोर्ड से कम से कम मैट्रिक या इंटर पास होना चाहिए।
KYP के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Documents
आधार कार्ड
मैट्रिक मार्कशीट
निवास /आवासीय प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक
आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
ईमेल
इंटर मार्कशीट (for SHA )
इंटर (CLC )
जाति प्रमाण पत्र (25 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्ग के लिए )
How to download KYP Certificate?
KYP Certificate download करने के लिए सबसे पहले आपको BSDM के ऑफिशल वेबसाइट https://skillmissionbihar.org पर जाना होगा। आप इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कोई भी एक browser (google chrome) का प्रयोग कर सकते है ।
![How to download KYP Certificate? How to download KYP Certificate? itsmart](https://www.itsmart.in/wp-content/uploads/2023/11/kyp-result-check.jpg)
नाम से KYP Certificate download करें
KYP का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपके पास लर्नर कोड और सेंटर कोड होना जरूरी है, अगर फिर भी आपके पास लर्नर कोड या सेंटर कोड नहीं है तो आप नाम से भी अपना KYP सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं नाम से की KYP certificate download करने के लिए आपको हम एक वीडियो प्रोवाइड कर रहे हैं उसे वीडियो को देखकर आप अपने नाम के अनुसार kyp सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते बिना सेंटर घर बैठे आप यह काम कर सकते हैं।
Important Links
Yojana Ka Naam | Kushal Yuva Program |
Age Group | General- 15-28 years, OBC/EBS-15-31 years SC/ST/Disabilities – 15-33 years |
Eligibility criteria | 10th Passed minimum |
Official Website | Click Here |
Certificate Download Direct Link | Click Here |
Find Nearest training Center | Click Here |
Online Apply Link | Click Here |
KYP Course Syllabus | Click Here |
Toll Free No | 1800 123 6525 (10 AM to 6 PM Mon – Sat) |
How to Downloads Result Video Link | Click Here |
आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट करें, अधिक जानकारी के लिए आप विभाग टोल फ्री नंबर पे कॉल भी कर सकते है