बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार के द्वारा जो है बिहार मेधा छात्रवृति योजना 2025 (NMMSS Academic Year-2024-25) के लिए ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है। अगर आप आठवीं में पढ़ रहे हैं आपका Academic Year- 2024-25 है तो आप इस Scholarship From को भर सकते हैं। राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना बोलते हैं इसको। इसमें सभी कैटेगरी के बच्चे आवेदन दे सकते हैं। Male वहो या Female हो। कोई भी कैटेगरी से हो BC, EBC, EWS, SC, ST, GEN, OBC, PHW, तो वो ही इस स्कॉलरशिप Online Apply कर सकते है। बिहार मेधा छात्रवृति योजना 2024-25 के लिए Online Apply करते है और उनका अगर चयन होता है तो उनको अगले चार साल तक 12,000 रुपये हजार प्रति वर्ष तक मिलेगा।

केंद्र सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा जो है ₹12,000 छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। नौ वीं से लेकर 12 वीं तक की पढ़ाई के लिए है छात्र छात्राओं को कक्षा नौ वीं से 12 वीं तक की पढ़ाई के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा जो प्रति वर्ष ₹12,000 छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, इसमें क्या है की हर राज्य में ये होता है? अलग अलग राज्य अपना अपना एंट्रेंस एग्ज़ैम करवाती है। बिहार में जो है ना एससीईआरटी पटना के द्वारा जो हैं लिखित परीक्षा आयोजित होती है, एंट्रेंस एग्ज़ैम का फॉर्म भरे जाते हैं। और परीक्षा होती है। अगर आप उसमें अच्छा स्कोर करते हैं तो आपका जो है सेलेक्शन हो जाता है बिहार में। यहाँ पे कोटा निर्धारित किया गया है कि हम बिहार से कितने बच्चो का सेलेक्शन करेंगे तो 5433 जो है बिहार राज्य से सिलेक्टेड होंगे।
Bihar NMMS Scholarship Entrance Exam Online Form 2024-25.
परीक्षा का पाठ्यक्रम :- राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति परीक्षा का कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है। इस परीक्षा का उद्देश्य प्रतिभावान विद्यार्थियों का पता लगाना है। इस परीक्षा में प्रश्न राज्य सरकार के
स्कूल के क्लास आठवीं में पढ़ने वाले छात्र/छात्रा को जो पढ़ाया जाता उसी से प्रश्न पूछा जायेगा।
मानसिक योग्यता परीक्षा के अन्तर्गत तर्क, विश्लेषण, संश्लेषण से संबंधित शाब्दिक, अशाब्दिक प्रश्न एवं शैक्षिक योग्यता परीक्षा के अंतर्गत विज्ञान ((Physics, Chemistry, Biology), Social Sciences (History,Civics and Geography) एवं गणित विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे।
प्रत्येक प्रश्न 1 (एक) अंक का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रणाली के अंतर्गत 4 (चार) विकल्प वाले होंगे। प्रश्न-पत्र हिन्दी/अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रहेगा। किसी प्रश्न विशेष पर दोनों भाषाओं में विवाद के स्थिति में अंग्रेजी भाषा का प्रश्न ही मान्य होगा। परीक्षार्थियों को अपना उत्तर OMR उत्तर-पत्रक पर देना है। परीक्षा दो पाली मेंआयोजित होगी, जिसका विवरण निम्नवत् है :-
विषय | परीक्षा का समय |
मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT) | प्रथम पाली : प्रातः 10:30 से 12:00 बजे अपराह्न तक एवं निःशक्त जनों के लिए 30 मिनट अतिरिक्त (केवल दृष्टि बाधित एवं लिखने में असमर्थ के लिए) |
शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT) | द्वितीय पाली अपराह्न 1:00 बजे से 230 बजे अपराह्न तक एवं निःशक्त जनों के लिए 30 मिनट अतिरिक्त (केवल दृष्टि बाधित एवं लिखने में असमर्थ के लिए) |
दृष्टिबाधित/लिखने में असमर्थ परीक्षार्थी के लिए परीक्षा के पूर्व संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी, नियमानुसार Writer की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
आवेदन कैसे करें :- SCERT PATNA के वेबसाईट https://scert.bihar.gov.in पर Visit कर Online Application Portal for (NMMSS) National Means Cum Merit Scholarship Scheme Examination पर क्लिक कर
NMMSS Academic Year-2024-25 (Project Year-2025-26) के लिए Online Registration एवं Application Submission किया जाना है।
राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति परीक्षा का स्वरूप निम्नवत् है :-

राज्य के जिलावार कोटा के अनुरूप न्यूनतम अर्हत्तांक (MAT एवं SAT को जोड़कर) या उससे अधिक प्राप्तांक वाले सभी छात्र/छात्राओं के मेधाक्रम के आधार पर छात्रवृत्ति हेतु चयन किये जाने वाले
छात्र/छात्रा का जिलावार/कोटिवार Cut off निर्धारित कर उच्चत्तर मेधाक्रम वाले छात्र/छात्राओं का छात्रवृत्ति हेतु चयन किया जायेगा।
Important Date.
आवेदकों द्वारा Online Application Portal पर Registration, Online Application Submission | 05-11-2024 से 01-12-2024 तक |
आवेदकों द्वारा Submit किये गये Online Application का विद्यालय स्तर पर Online Approval | 05-11-2024 से 10-12-2024 तक |
Online प्रवेश पत्र प्राप्त करना | 13-01-2025 से 19-01-2025 तक |
परीक्षा तिथि | 19-01-2025 |
राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति परीक्षा की औपबन्धिक उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key)Portal पर Upload करने की तिथि | 25-01-2025 |
परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों एवं औपबन्धिक उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) पर परीक्षार्थियों द्वारा आपत्तियों की प्राप्ति हेतु अन्तिम तिथि (अंतिम तिथि के उपरान्त अथवा बिना वैध साक्ष्य के प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।) | 31-01-2025 |
राजकीय/राजकीयकृत/राज्य सरकार/भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय/मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालय/मदरसा एवं संस्कृत विद्यालय, SCERT, PATNA के वेबसाईट
https://scert.bihar.gov.in पर Visit कर Online Application Portal पर Registration निर्धारित समय सीमा के अन्दर करना सुनिष्चित करेंगे। किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में परिषद् के Help desk
email Id: ntsenmmssexam.scertbihar@gmail.com एवं हेल्प लाईन नं0-7368902790, 9430283921, 7295950874 एवं 6299954889 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
NMMSS Online Application Portal पर Registration.
पोर्टल पर सभी विद्यालयों की सूची उपलब्ध है। संबंधित वर्ग-8 में अध्ययनरत् छात्र/छात्रा Online Application करते समय उक्त सूची से विद्यालय का चयन करेंगे। यदि कोई विद्यालय पोर्टल पर उपलब्ध सूची में अंकित नहीं है तो इसकी सूचना एस०सी०ई०आर०टी० कार्यालय को दी जाय। भरे हुए आवेदन पत्रों को सत्यापन करने के लिए सभी विद्यालय का User Id विद्यालय का Udise code है तथा Password संबंधित विद्यालय प्रधान के रजीस्टर्ड मोबाईल नं० पर भेजा जायेगा। अगर किसी विद्यालय प्रधान को कठिनाई होती है तो वे परिषद् कार्यालय के परीक्षा विभाग से संबंधित मोबाईल नं० 7368902790, 9430283921, 7295950874 एवं 6299954889 पर संपर्क किया जा सकता है।
Important Link
Online Apply | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Bihar nmms, bihar Nmms exam 2025, bihar nmms exam date, Nmms bihar,bihar nmms form date,nmms application Form 2025,nmms scholarship ke liye apply kaise #nmms,nmmss scholarship,application sent to pfms for payment,application is marked defected,cg nmmse,nmms scholarship online registration 2020,national scholarship portal 2023-24,how to apply nmms exam on shala darpan,national Scholarship portal 2023-24 renewal.
अगर यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें हम आपके लिए प्रकार की जानकारी अपडेट करते रहते है।
बिहार लघु उधमी योजना दो-दो लाख रुपये मिलेंगे रोजगार के लिए:-
इस योजन के तहत अब बिहार सरकार सभी गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपये देती है। अधिक जानकारी के लिए यंहा क्लिक करे ।