IT SMART

Bihar Board Metric Results 2025 | BSEB 10th Result 2025 Live check.

अपने दोस्तों को भेजें

Bihar Board आज Metric परीक्षा 2025 की Results जारी करेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति , पटना के आधिकारिक सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार Bihar Board Metric Results 2025 आज दोपहर (29 मार्च 2025 ) 12 बजे शिक्षा मंत्री सुनील कुमार रिजल्ट और टॉपर्स की घोषणा करेंगे। इस दौरान अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहेंगे। Bihar Board Metric एग्जाम में इस बार यानि 2025 में लगभग 15.85 लाख छात्र शामिल हुऐ थे।

Bihar Board Matric Result 2025 Check Kaise Kare?

जो भी छात्र Bihar Board से 2025 में परीक्षा दिया है घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से या की साइबर कैफे से जा कर अपना रिजल्ट चैक कर सकते है मिली जानकारी के लिए अनुसार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (matricresult2025.com या matricbiharboard.com) पर जारी किया जायेगा। अगर आपको Bihar Board के official website open करने पे दिक्कत आ रही है तो आप www.itsmart.in के माधयम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। निचे टेबल में Bihar Board Metric Results 2025 का रिजल्ट चेक करने का डाइरेक्ट लिंक दिया गया गई आप उस लिंक पे क्लिक कर के आप अपना BSEB 10th Result 2025 Live check कर सकते है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 2025 ऐसे चेक करें रिजल्ट💯

आप निचे दिए गए tableमें दो लिंक है Click Here (Server-1) और Click Here (Server-2)दोनों के माधयम, से आप रिजल्ट देख सकते है अगर कोई दोनों में से कई लिंक Slow Open होता है तो आप दोनी Link को बारी-बारी से try करे सकते है ।

Bihar Board Matric Result 2025Click Here (Server-1)
Bihar Board 10th Results 2025Click Here (Server-2)
Official Website Click Here
Bihar board Intermediate Result 2025Click Here
Join UsWhatsApp Telegram
Bihar Board 10th result 2025 Live Check .

Bihar Board मैट्रिक टॉपर्स को मिलेगा दोगुना इनाम।

मिली जानकारी के अनुसार इस बार 2025 में बिहार बोर्ड टॉपर्स को पुरस्कार राशि दुगुना मिलेगा टॉपर को इस बार 2 लाख रुपए मिलेंगे। पहले ये इनाम एक लाख का था। दूसरे स्थान वाले छात्र को 1.50 लाख रुपए मिलेंगे। पहले ये इनाम 75 हजार था। वहीं, तीसरे स्थान के छात्र को एक लाख रुपए मिलेंगे। पिछले बार ये इनाम 50 हजार तक का था। वहीं, चौथे से दसवें नंबर के अव्वल छात्रों को 20 हजार रुपए मिलेंगे। पहले ये इनाम 10 हजार तक था।

BSEB इस बार भी बनेगा रिकॉर्ड

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की Bihar Board Metric and Intermediate Results पिछले 7 सालों से सबसे पहले जारी करने वाला बोर्ड बना हुआ है। इस साल भी 2025 में Bihar Board अन्य बोर्ड से पहले 25 मार्च को 12वीं रिजल्ट जारी किया था। वही आज 29 मार्च को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जा रहा है।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को जरूर भेजे और इस प्रकार की जानकारी के लिए नियमित रूप से हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहें। धन्यवाद।।🙏🙏

bihar board matric result 2025,bihar board 10th result 2025,bihar board matric exam 2025 result date,bihar board 10th result date 2025,bihar board 10th result 2025 kab aayega,10th result 2025 bihar board,bihar board result 2025,bihar board 10th result kab aayega 2025,matric result 2025,bihar board matric result date 2025,matric result date 2025,bihar board 10th result 2025 live,bihar board matric result kab aayega 2025


अपने दोस्तों को भेजें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top